पंजाब पुलिस (punjab police) ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर मनप्रीत उर्फ मनु महावा (International smuggler Manpreet) के नशे और हथियारों की तस्करी (drug and arms trafficking) के रैकेट का पर्दाफाश कर अमृतसर से दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार (arrested) किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी गुरू की वडाली, अमृतसर और रौशन निवासी हीर, अमृतसर के तौर पर हुई है।
19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपये की ड्रग मनी और 7 पिस्तौल बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के कब्ज़े से 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपये की ड्रग मनी, 7 पिस्तौल बरामद किया, जिनमें एक 9 एमएम की अत्याधुनिक ग्लोक पिस्टल, तीन .30 बोर के पिस्तौल और तीन .32 बोर के पिस्तौल शामिल हैं, के अतिरिक्त पाकिस्तान की मोहर वाला गोला-बारूद, नोट गिनने वाली मशीन और ड्रोन का रिमोट कंट्रोलकि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपित अमेरिका के तस्कर मनु महावा के सीधे संपर्क में थे और पाकिस्तार और स्पेयर पंखे भी बरामद किये हैं। पुलिस उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिसे वह हेरोइन सप्लाई के लिए लेकर जा रहे थे।
हवाला लिंक की भी हो रही जांच
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन की तस्करी करके राज्यभर में इसको सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपितों के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के अलावा अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की टीमें इस मामले की वित्तीय नज़रिए से जांच भी कर रही हैं। जिससे हवाला लिंक और जायदाद के विवरणों संबंधी पता करके उनको फ्रीज़ किया जा सके।
विदेशी तस्करों के हेरोइन लेने की मिली थी सूचना
ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमों को ठोस सूचना मिली थी कि तस्कर मनु महावा के साथियों ने सरहद पार पाकिस्तान आधारित तस्करों की ओर से भेजी गई हेरोइन की खेप हासिल कर ली है और वह किसी व्यक्ति को इसकी सप्लाई करने जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – Rave Party: ठाणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, पांच महिलाओं समेत 95 युवक हिरासत में
Join Our WhatsApp Community