मुंबई के वर्सोवा में स्थित समुद्र में 6 अगस्त को नाव पलटने से दो लोग लापता हो गए हैं। इन दोनों को ढ़ूढने के लिए नौसेना और कोस्ट गार्ड के जवानों का सर्च अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार 6 अगस्त की शाम को शौकिया तौर पर तीन लोग वर्सोवा स्थित समुद्र में नाव से में बैठकर मछली पकड़ने गए थे। तीनों मछुआरे नहीं थे, इसलिए नाव नियंत्रित नहीं कर सके और नाव डूब गई।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप में भाग लेने आएगी भारत, शहबाज सरकार ने दी मंजूरी
बचकर आए युवक ने पुलिस को दी जानकारी
इन तीनों में विजय बामनिया किसी तरह बचकर किनारे आ गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी नौसेना और कोस्ट गार्ड को दी। इसके बाद लापता उस्मानी भंडारी और विनोद गोयल की तलाश शुरु की गई है। खबर लिखे जाने तक दोनों की तलाश जारी थी। इस घटना से वर्सोवा इलाके में सनसनी फैल गई है।