मुंबई: सायन रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना, दो लोगों की लड़ाई में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

मुंबई के सायन स्टेशन पर एक शख्‍स की दूसरे व्‍यक्‍त‍ि से तीखी बहस हो गई और उसने उसको जोरदार मुक्का मार द‍िया।

393

मुंबई (Mumbai) के सायन रेलवे स्टेशन (Sion Railway Station) पर ट्रेन हादसे (Train Accident) का मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत (Death) हो गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक का एक दम्पति से विवाद था। इस दौरान पुरुष यात्री ने उसे पीछे से थप्पड़ मार दिया जिसके बाद मृतक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर जा गिरा। जब तक वह संभलकर प्लेटफार्म पर आता, ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे ट्रैक पर थप्पड़ मारने और धक्का देने के आरोप में दादर रेलवे पुलिस (Dadar Railway Police) ने मानखुर्द इलाके में रहने वाले आरोपी दंपत्ति (Accused Couple) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक दिनेश राठौड़ सायन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चल रहा था, तभी गलती से उसकी टक्कर एक महिला से हो गई, जिसके बाद दंपति ने उसे थप्पड़ मारा और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक शख्स दिनेश को टक्कर मारता है और दिनेश ट्रैक पर गिर जाता है। गिरफ्तार जोड़े का नाम अविनाश माने है जो 31 साल का है और उसकी पत्नी शीतल माने जो 30 साल की है। पुलिस के अनुसार, घटना 13 अगस्त की रात करीब 9.11 बजे की है जब दंपति घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?

दुर्घटना कैसे हुई
एक अधिकारी ने आगे कहा कि दंपति ने दावा किया है कि राठौड़ शराब के नशे में लग रहे थे। शीतल रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी जहां महिला डिब्बे का कोच रुकता है और राठौड़ ने उसे छुआ। इसके बाद शीतल ने उस पर छाते से हमला कर दिया। इस विवाद के दौरान शीतल का पति उससे थोड़ी दूर खड़ा था। तभी वह पीछे से आता है और दिनेश को थप्पड़ मार देता है। इस दौरान राठौड़ अपना संतुलन खो बैठते हैं और रेलवे ट्रैक पर गिर जाते हैं। शीतल और उनके पति ट्रैक पर गिरे हुए राठौड़ को पीट रहे हैं। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, दिनेश ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

देखें यह वीडियो- अखिलेश यादव को सूद समेत वापस सैफई पहुंचाऊंगा : ओपी राजभर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.