थाना कुल्लू (Police Station Kullu) के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करी (Drug Smuggling) के आरोप (Allegations) में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस द्वारा आरोपीयों (Accused) को न्यायालय (Court) में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब रविवार को पुलिस दल राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित तलोगी में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस द्वारा सामने से आ रही पिकअप गाड़ी (PB.02.EM.6978) को जांच के लिए रोका गया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस को देखते ही गाड़ी सवार घबरा गए तो पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी सवार की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- Central Railway: महाप्रबंधक राम करण यादव ने मध्य रेलवे अस्पताल का किया दौरा
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी चालक के कब्जे से 51 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दलविन्द्र सिंह (37) पुत्र बाज सिंह निवासी वार्ड नं0 7 चेला मोड़ कलौनी डाकघर अड्डा भीखीबिंड तहसील पट्टी जिला तरनतारन पंजाब और गुरसाहब सिंह (33) पुत्र धीरा सिंह निवासी गांव व डाकघर बलेर तहसील पट्टी जिला तरनतारन पंजाब के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community