Bihar: बंगाल में बिहार के दो छात्रों पर हमला, केंद्रीय मंत्री ने ममता सरकार पर साधा निशाना

सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों पर हुए हमले के बाद राजनीति तेज हो गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

35

बिहार (Bihar) के दो छात्रों (Two Students) के साथ गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में मारपीट और दुर्व्यवहार (Assault and Misbehaviour) की घटना तूल पकड़ने के बाद देर रात दो आरोपितों (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की बागडोगरा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम रजत भट्टाचार्य और गिरधारी राय है।

दोनों बांग्ला पक्ष नामक एक संगठन के सदस्य हैं। दोनो को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बिहार से दो युवक अर्द्धसैनिक बल में भर्ती की परीक्षा देने के लिए सिलीगुड़ी आये थे। आरोप है कि दोनों युवक जहां रुके थे वहां आरोपित रजत भट्टाचार्य अपने लोगों के साथ पहुंच गए और छात्रों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। यहां तक की दोनों को कान पकड़कर उठक बैठक भी कराये गये। आरोपित पर छात्रों का दस्तावेज छीनने का भी आरोप लगा। आरपित ने छात्रों को धमकाते हुए कहा- बिहार से पश्चिम बंगाल में क्यों परीक्षा देने आया है। घटना का वीडियो सामने आते ही राजनीतिक माहौल गरम हो गया।

यह बी ही पढ़ें – Sunil Jakhar: पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पद से दिया इस्तीफा

गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी
भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना के लिए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला। घटना को लेकर राजनीतिक हल्का में हुई तीखी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस हरकत में आई और देर रात बागडोगरा से रजत भट्टाचार्य और गिरधारी राय को गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कई ऐसे संगठन सक्रिय हैं जो गैर बांग्ला भाषियों खास कर हिंदी बोलने वालों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाते रहते हैं। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.