पुणे में कार हादसा, दो छात्रों की मौत, पांच घायल

पुणे जिले में सांसवड-कपूरहोल मार्ग पर दत्त मंदिर के पास कार पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई।

193

पुणे जिले में नारायणपुर इलाके में 4 अक्टूबर की देर रात सांसवड-कपूरहोल मार्ग पर दत्त मंदिर के पास कार पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई और पांच छात्र घायल हो गए। मृतकों की पहचान रचित मोहता (18) और गौरव लालवानी (19) के रूप में हुई है। रचित कोलकाता और गौरव रायपुर (छत्तीसगढ़) के मूल निवासी हैं। यह जानकारी सांसवड़ पुलिस ने दी।

ये भी पढ़ें – त्योहारी सीजन में आम आदमी को बड़ा झटका, सीएनजी-पीएनजी इतने रुपए मंहगे

पुलिस के अनुसार यह छात्र पुणे में कोथरुड स्थित एमआईटी कालेज में पढ़ते थे। 4 अक्टूबर की देर रात इनकी कार दो बार पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को पुणे स्थित ससून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । दो छात्रों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.