सूरत में एक एंबुलोंस से दो-दो हजार रूपये के नोट बरामद हुए हैं। ये दूर से देखने में बिल्कुल असली दो हजार के नोट की तरह ही दिख रहे थे, लेकिन नजदीक से देखने पर पता चला कि इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया और केवल सिनेमा शूटिंग के लिए लिखा गया है।
गुजरात की सूरत पुलिस ने कुछ दिन पहले ही दो-दो हजार रुपये के नकली नोटों से भरा एक बॉक्स को एक एंबुलेंस से बरामद किए। वैसे तो एंबुलेंस का इस्तेमाल बीमार या जरूरतमंद लोगों को अस्पताल तक ले जाने के लिए होता है, लेकिन सूरत में नकली नोटों को इधर से उधर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा था। बक्सों से करोड़ों के नकली नोट रखे गए थे। बरामद किए गए नोटों का आंकड़ा 317 करोड़ है।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने साधा यूपीए सरकार पर निशाना, देश के विकास को लेकर कही ये बात
6 बक्सों में रखे थे 316 करोड़ 98 लाख रुपए
29 सितंबर को सूरत जनपद की कामरेज थाना पुलिस ने अहमदाबाद से मुंबई की तरफ जाने वाले हाईवे पर पारडी गांव के पास से एक दीकरी एज्यूकेशन ट्रस्ट की एंबुलेंस को रोक कर उसके अंदर से 25 करोड़ रुपये नकली नोटों से भरे 6 बक्से बरामद किए थे। 4 अक्टूबर को मामले की जांच कर रही पुलिस ने खुलासा करते हुए नकली नोटों का आंकड़ा 316 करोड़ 98 लाख रुपए होने की जानकारी दी।