हरियाणा में दो ट्रकों की टक्कर, लगी भीषण आग

हादसे के कारण कई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

974

हरियाणा (Haryana) के जगाधरी-पोंटा साहिब राष्ट्रीय राज्यमार्ग (National Highway) पर गांव पिपली माजरा के पास शनिवार रात दो ट्रकों (Trucks) में सीधी टक्कर के बाद आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों ट्रकों के ड्राइवर केबिन में फंस गए और दोनों की झुलसकर मौत (Death) हो गई। पुलिस (Police) और अग्निशमन विभाग (Fire Department) के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या विश्व कप फाइनल में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में करेंगे बदलाव? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

छछरौली थाना प्रभारी जगदीश बिश्नोई ने आज सुबह बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 73 ए काम चल रहा है। एक ट्रक निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। वह ट्रक पीपली माजरा के पास भूसे से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। ट्रकों में फंसे ड्राइवरों ने राहगीरों से मदद भी मांगी लेकिन तेज लपटों के कारण किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। कुछ ही देर में दोनों ट्रकों के चालक राहगीरों के सामने ही जलकर मर गए। उन्होंने बताया कि ट्रकों को रास्ते से हटा दिया गया है। हादसे के कारण कई घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.