इस तरह ढेर की गईं दो कुख्यात महिला नक्सली! खतरनाक हथियारों के साथ बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां दो कुख्यात महलिा नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।

137

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नैमेड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत दुरधा पहाड़ी में 27 फरवरी की सुबह 6 बजे हुई मुठभेड़ में दो महिला वर्दीधारी नक्सली को डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने मार गिराया।

घटनास्थल से एक 12 बोर की बंदूक, पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। नैमेड थाना से मुठभेड़ स्थल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर थी। नक्सली इस बीहड़ क्षेत्र को सुरक्षित मानते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए, नैमेड व पेदाकोड़ेपाल से मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त फोर्स रवाना हुई।

ये भी पढ़ें – मुंबई में कई क्षेत्रों में बिजली गुल! यह है कारण

इस तरह मौत के घाट उतारी गईं महिला नक्सली
सूत्रों के अनुसार दुरधा की पहाड़ी पर नक्सलियों की बैठक की मिली सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान 26 फरवरी रात तलाशी अभियान पर निकले थे। जवानों को देखते ही नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। उसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली अपने आप को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके पर तलाशी करने पर दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए तथा घटनास्थल से एक 12 बोर बंदूक, पिस्टल और भारी मात्रा में में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया।

एसपी ने की पुष्टि
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये महिला नक्सली की शिनाख्त की जा रही है। मारे गए नक्सलियों के शव को बीजापुर लाने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.