उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीती रात दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से सनसनी फैल गई। यह घटना लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी में हुई। पुलिस (Police) ने बताया कि काकोरी में दो युवकों की गला रेतकर हत्या (Murder by Slitting Throat) कर दी गई। मृतकों में से एक की पहचान पानखेड़ा गांव निवासी मनोज के रूप में हुई है, जो आईटीआई का छात्र था। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाल रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि वानखेड़ा गांव के बाहर इलाके में देर रात दो युवकों के शव मिले हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जांच में पता चला कि इन दोनों युवकों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था।
यह भी पढ़ें – Europe: हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिजली आपूर्ति बाधित, उड़ानें बहाल करने की प्रक्रिया शुरू
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात
मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community