Udhampur: शेर गली टनल के पास भारी भूस्खलन! जानिये, राजमार्ग कब तक खुलने की है संभावना

रामबन में भारी पत्थर नीचे आने से हाईवे बंद हो गया है और काफी बड़ा जाम लग गया है।

126

उधमपुर मे 23 सितंबर की दोपहर बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शेर गली टनल के पास चट्टानें खिसकने से नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में मलवा आ गिरा, जिससे राजमार्ग को बंद करना पड़ा तथा गाड़ियों को रोकना पड़ा। इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

वहीं मलवे को हटाने के लिए जब लगभग 2 घंटे तक तीन मशीन लगाई जाने के बाद शेर गली टनल के पास हाईवे क्लियर करने की बारी आई तो एक बार फिर से बड़ी चट्टान तथा भारी पत्थर खिसक कर नीचे आ गए, जिससे हाईवे को खोलने का काम को बंद करना पड़ा। उधमपुर के जखैनी नाके पर छोटी बड़ी गाड़ियों को दोपहर बाद रोक दिया गया।

हाईवे बंद
ट्रैफिक अधिकारी का कहना था कि रामबन में भारी पत्थर नीचे आने से हाईवे बंद हो गया है और काफी बड़ा जाम लग गया है। उम्मीद यह जताई जा रही थी कि दो-तीन घंटे में इस लैंडस्लाइड को हटा लिया जाएगा पर शाम को 5ः30-6 बजे एक बार फिर से उसी जगह पर भारी भूस्खलन हो गया जिसके चलते काम कर रही कंपनी को काफी मुश्किलें पेश आई। कुछ ही देर में अंधेरा होने के चलते लगाई गई तीन जेसीबी मशीनों के लिए ऊपर से छोटे-बड़े पत्थरों के आने के बावजूद काम करना मुश्किल हो रहा है। फोरलेन की कंस्ट्रक्शन की काम में लगी कंपनियों का मानना है कि अगर और लैंडस्लाइड नहीं हुई तो सुबह तक रास्ता खोल दिया जाएगा।

वहीं ट्रैफिक कर्मियों ने छोटी-बड़ी गाड़ियों को कश्मीर के काजीकुंड और उधमपुर के जखैनी चैक पर रोक दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.