उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र अंतर्गत घिनोदा के पास 21 मई रात 12 बजे गोवंश से भरे मिनी ट्रक (आयशर) में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक धू-धू कर जल उठा। इस की घटना में ट्रक में लदे 13 गोवंश जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने 6 गाय और बछड़ों को किसी तरह बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
13 गोवंश की झुलसने से मौत
खाचरौद थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09, जीएफ 3756 में 21 मई देर रात ग्राम घिनोदा के पास चांपा खेड़ा फंटा के पास अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक में भरे 13 गोवंश की बुरी तरह झुलने से मौत हो गई थी। इनमें 8 बछड़े और 5 गाय शामिल हैं। आसपास के लोगों ने छह गोवंश को बचा लिया। पुलिस ने बचाए गए गौवंश को एक गौशाला में भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें -चौथी तिमाही में बीएचईएल को 912 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा!
मामले की जांच कर रही है पुलिस
थाना प्रभारी यादव ने बताया कि आशंका है कि गोवंश को तस्करी कर दूसरे किसी जिले में ले जाया जा रहा था। चालक की गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।