Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 जैसा हमला, देखें ड्रोन हमले का वीडियो

रूस के सेराटोव में 38 मंजिला वोल्गा स्काई आवासीय परिसर में एक यूक्रेनी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो शहर की सबसे ऊंची इमारत है।

88
Photo : Video : SS : Social Media

अमेरिका (America) के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हुए हमले जैसा ही एक हमला रूस (Russia) के सेराटोव (Saratov) में हुआ। सोमवार (26 अगस्त) की सुबह 38 मंजिला आवासीय इमारत ‘वोल्गा स्काई’ (Volga Sky) पर एक ड्रोन हमला (Drone Attack) हुआ। अब तक दो लोगों के घायल होने की खबर है। मॉस्को (Moscow) के गवर्नर ने दावा किया है कि ड्रोन हमला यूक्रेन (Ukraine) ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन यूक्रेन से उड़ाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस पर 20 ड्रोन दागे गए। इनमें से अधिकतर 9 सेराटोव पर गोलीबारी की गई थी। इसके अलावा कुर्स्क के ऊपर 3, बेलगोरोडस्काया के ऊपर 2, ब्रांस्क के ऊपर 2, तुलस्काया के ऊपर 2, ओर्लोव्स्काया के ऊपर 1 और रियाज़ान के ऊपर 1 ड्रोन उड़ाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने रूस के सेराटोव में सबसे ऊंची इमारत को निशाना बनाया। शिया-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन ने कई बार इस पर हमला किया है।

यह भी पढ़ें – Ladakh: केंद्र सरकार ने लद्दाख पर लिया बड़ा फैसला, 5 नए जिले बनाने का किया ऐलान

हवाई आवाजाही पर रोक
इस हमले में इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हमले में इमारत के नीचे खड़े 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सेराटोव में नौ यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। यूक्रेन सीमा से सेराटोव की दूरी 900 किमी है। हमले के बाद सभी तरह की हवाई आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.