यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से राजदूत ने किया यह अनुरोध!

भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने वहां रह रहे भारतीयों से अनिश्चित हालात में परिचित स्थानों पर बने रहने का अनुरोध किया है।

145

यूक्रेन में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने वहां रह रहे भारतीयों से अनिश्चित हालात में परिचित स्थानों पर बने रहने का अनुरोध किया है और किसी भी आवाजाही से जुड़ी जानकारी के लिए दूतावास से सोशल मीडिया और आपातकालीन हेल्पलाइन के माध्यम से जुड़े रहने का अनुरोध किया है।

परिस्थितियां गंभीर
संदेश की शुरुआत में राजदूत ने कहा है, “कीव में वह उन तक पहुंच रहे हैं”। उन्होंने लिखा कि आज सुबह ही यह समाचार मिला कि यूक्रेन पर हमला हुआ है। परिस्थितियां गंभीर हैं और अनिश्चितता बनी हुई है। इससे घबराहट पैदा हो रही है। वह सभी से अनुरोध करते हैं शांत रहें और स्थिति का मजबूती के साथ सामना करें। भारतीय दूतावास कीव से लगातार बना हुआ है और कार्य कर रहा है।

हर संभव मदद पहुंचाने का वादा
सत्पथी ने कहा कि जहां हैं वहीं या फिर परिचित स्थानों पर बने रहे। राजधानी में फंसे भारतीय अपने मित्रों और सहकर्मियों के साथ संपर्क में रहें। हम भारतीयों समुदाय से संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध भी कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास मिशन मोड पर
उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में दूतावास और उन्हें मदद के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। हम अपना हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आपातकालीन स्थिति है। ऐसे में आप आपातकालीन लाइन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वेबसाइट के माध्यम से किसी भी नई जानकारी के लिए जुड़े रहे। भारत सरकार विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास मिशन मोड पर काम कर रहा है और वह जल्द ही उनसे संपर्क स्थापित करेगा।

विशेष विमान सेवाएं रद्द
इससे पहले भारतीय छात्रों और नागरिकों को परामर्श जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि की हवाई क्षेत्र नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे विशेष विमान सेवाएं रद्द हो गई हैं। किसी भी वैकल्पिक व्यवस्था के मूर्त रूप लेने पर भारतीयों से संपर्क किया जाएगा। भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी भाग में स्थानांतरित करने की कोशिश है। कृपया अपने पास पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज हमेशा साथ रखें। इसके अलावा सोशल मीडिया और दूतावास के हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क में बने रहें। हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार हैं – 38 0997300428, 38 0997300483, 38 0933980327, 38 0635917881 और 38 0935046170।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.