मुंबई से सटे ठाणे जिला अंतर्गत उल्हासनगर (Ulhasnagar) टैंकर विस्फोट मामले में उल्हासनगर पुलिस ने 24 सितंबर को कंपनी के मालिक, प्रबंधक और टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टैंकर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत होने के इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
एक मृतक की नहीं हो सकी पहचान
पुलिस के अनुसार उल्हासनगर इलाके में 23 सितंबर को सेंचुरी रेयान (century rayon) नामक कंपनी में टैंकर विस्फोट (tanker explosion) हो गया था। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, इनमें तीन की पहचान कर ली गई है, जबकि एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना में घायल छह लोगों का इलाज कल्याण स्थित अस्पताल में हो रहा है।
आश्रितों को कंपनी देगी नौकरी
कंपनी के प्रवक्ता मेहुल लालका ने बताया कि प्रबंधन ने इस घटना में मृतकों के एक आश्रित को नौकरी देने का निर्णय लिया है। साथ ही मृतकों के परिवार वालों को कंपनी की ओर से मुआवजा भी दिया जाएगा। इस घटना से सभी छह घायलों का इलाज कंपनी की ओर से किया जाएगा।
सहायक पुलिस आयुक्त (उल्हासनगर डिवीजन) अमोल कोली ने बताया कि इस मामले की छानबीन जारी है, लेकिन मामले की जांच औद्योगिक सुरक्षा विभाग के माध्यम से भी करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें – Asian Games: भारतीय हॉकी टीम की जोरदार शुरुआत, उज्बेकिस्तान को बड़े अंतर से हराया
Join Our WhatsApp Community