अबंरनाथ के आनंदनगर एमआईडीसी में 30 लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी को उल्हासनगर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गैस रिसाव आरके केमिकल्स नामक कंपनी से हुआ है। इस दुर्घटना के बाद तत्परता से उठाए गए कदम के कारण लोगों की जान बच गई।
आनंद नगर एमआईडीसी के आरके केमिकल में सबेरे 10 बजे लगभग अचानक गैस रिसाव होने लगा। इस कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड की डिस्टिलेशन प्रक्रिया की जाती थी। इस कंपनी में मंगलवार को रासायनिक प्रक्रिया का काम शुरू था, इस बीच एक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और जहरीली गैस वातावरण में फैल गई।
गैस रिसाव से अंबरनाथ में दम घुटा#ambernath #ambernathgasleakage #rkchemicals #gasleakeage pic.twitter.com/9lqmurQP7M
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) October 12, 2021
आरके केमिकल के बगल में प्रेस फिट नामक कंपनी है, जिसमें कर्मचारी काम कर रहे थे। वहा लगभग 18 से 20 कर्मचारी थे, जिन्हें उल्टियां, जलन, सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद सभी प्रभावितों को उल्हासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Join Our WhatsApp Community