Jammu and Kashmir के बालाकोट और मेंढर इलाकों के जंगल में लगी आग(A fire broke out in the forest of Balakot and Mendhar areas) पर 16 जनवरी को तीसरे दिन दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। अब आग ने विकराल रूप ले लिया( fire took a severe form) है, जिससे नियंत्रण रेखा के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट (Several landmines exploded near the Line of Control) हुआ है।
बारूदी सुरंगों में विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के पहाड़ी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास के जंगल में लगी आग फैल रही है। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में आग लगने के बाद मेंढर सेक्टर में कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ है। उन्होंने बताया कि सेना और वन विभाग के कर्मी स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।
Manipur: ऐसे दबोचे गए छह खतरनाक उग्रवादी, हथियार और हथगोले भी बरामद
आंतकियों की घुसपैठ नाकाम
इधर, पाकिस्तानी आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ लगातार विफल हो रही है। ऐसे में अब आतंकी नियंत्रण रेखा पर आग को भड़काकर घुसपैठ की फिराक में है। इसे देखते हुए सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।