लखनऊ (Lucknow) के गोसाईगंज थाना क्षेत्र (Gosaiganj Police Station Area) में शुक्रवार की देर रात किसान पथ (Kisan Path) पर एक बस (Bus) बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे (Accident) में दस से 12 लोग घायल (Injured) हुए हैं। इनमें एक बुजुर्ग महिला की मौत (Death) की खबर आ रही है। घटना के बाद बस को निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाया।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि बहराइच से एक बस 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। शहीद पथ के जलसा रिसॉर्ट के पहले अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला की मौत की खबर है। 10 से 12 यात्री घायल हैं, जिन्हें इलाज के गोसाईगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाल लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें – PM Modi: पीएम मोदी आज करेंगे मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन, जानें रूट, किराया और टाइमिंग
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, जिससे हादसा हुआ। टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई। बस में बैठे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का काम शुरू किया। बस पलटने के बाद घायलों को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। यह बेहद दर्दनाक था। परिजनों का रोना-धोना और घायलों की चीख-पुकार, सब कुछ हृदय विदारक था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community