महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जासवाल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नए निदेशक बनाए गए हैं। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। वे केंद्रीय सेवा में थे। वे महाराष्ट्र एटीएस के मुखिया भी रह चुके हैं।
जिसे महाराष्ट्र ने सताया उसे सीबीआई का प्रमुख बना दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सुबोध कुमार जायसवाल ने महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के रवैये से नाराज होकर केंद्रीय सेवा में जाने की इच्छा प्रकट की थी। जिसके बाद उन्हें सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का महानिदेशक बनाया गया। वे 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
सीबीआई निदेशक के लिए थे इतने नाम
सीबीआई निदेशक के चयन के लिए हाई पावर कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना, कांग्रेस के नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी सम्मिलित थे।
इस पद के लिए 1984 से 87 बैच के 109 अधिकारियों का नाम सूचीबद्ध किया गया था। इसमें से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 10 नामों को चयनित करके कमेटी के समक्ष प्रस्तु किया था। लगभग 90 मिनट चली बैठक में 6 नामों पर चर्चा हुई। इसमें से तीन नाम रेस में थे, जिसमें राकेश अस्थाना, एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी, सीआईएसएफ महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का नाम था। इसमें से सुबोध कुमार जायसवाल का नाम निदेशक पद के लिए मान्य हो गया।
महाराष्ट्र के विवादों का क्या होगा
ऐसा कहा जाता रहा है कि महाराष्ट्र सरकार से रूठ कर ही सुबोध कुमार जायसवाल केंद्रीय सेवा में चले गए थे। ऐसे में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का प्रकरण अभी ताजा ही है, जिसकी प्राथमिक जांच का आदेश बॉम्बे उच्च न्यायालय ने दिया था। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण भी अभी लंबित है।
ऐसा रहा है करियर
- स्वच्छ छवि के निर्विवाद अधिकारी
- 23 वर्ष की आयु में अमरावती के एएसपी बने
- रॉ में भी दे चुके हैं सेवा
- रह चुके हैं महाराष्ट्र आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) के महानिदेशक
- एसपीजी में दे चुके हैं सेवा
- कैबिनेट सचिवालय में रह चुके हैं संयुक्त सचिव
- 2021 में ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ से हो चुके हैं सम्मानित
- 2020 में ‘असाधाराण सेवा प्रमाण’ पत्र से सम्मानित
- महाराष्ट्र सरकार के ‘विशेष सेवा पदक’ से भी सम्मानित हुए
इन प्रकरणों के रहे जांच अधिकारी
- 2005 के अब्दुल करीम तेलगी स्टैंप पेपर प्रकरण में की जांच
- उच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल के प्रमुख
- 2006 के सिलसिलेवार ट्रेन बम धमाकों की जांच के प्रमुख
- मालेगांव बम धमाका प्रकरण में जांच दल के थे प्रमुख