IGI Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, कहा- सभी हवाई अड्डों के इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी जांच

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा पूरी तरीके से जांच के बाद ही कल से टर्मिनल वन को शुरू किया जाएगा।

175
Photo : X : @RamMNK

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) राममोहन नायडू किंजरापु (Rammohan Naidu Kinjarapu) आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-1 (Terminal-1) का निरीक्षण करने पहुंचे। इस टर्मिनल में तड़के हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और सात अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा छत का ऊपरी हिस्सा गिरने से हुआ।

निरीक्षण के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने पत्रकारों को बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है। हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो। मुआवजे की घोषणा भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Airtel Recharge: भारती एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% की बढ़ोतरी, नई दरें 3 जुलाई से होंगी लागू

हादसे में चार लोग घायल
उन्होंने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। किंजरापु ने दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चार लोग घायल भी हुए हैं। उनका ख्याल रखा जा रहा है। आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, अग्नि सुरक्षा दल, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने ससमय पहुंचकर स्थिति को संभाला।

हादसे पर राजनीति शुरू
दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर हमला बोला है। कांग्रेस ने एयरपोर्ट की छत गिरने को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है। वहीं सरकार ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि इसका निर्माण यूपीए सरकार के समय हुआ था। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि जिस जगह हादसा हुआ, उसका निर्माण 2009 में हुआ था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.