केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी (Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में चल रहे राहत और बचाव कार्य (Relief and Rescue Operations) का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा करने के लिए सिलक्यारा पहुंच गए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू भी उनके साथ हैं।
बचाव अभियान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी उपलब्ध संभावनाओं पर काम कर रहे हैं। यहां हर तरह की एक्सपर्ट टीमें काम कर रही हैं। हम पीएम मोदी की देखरेख में लगातार काम कर रहे हैं। हमें सबकी जान बचानी है। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य सरकार की सभी एजेंसियां हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह उन्हें जल्द से जल्द बचा लें, क्योंकि हर गुजरते दिन के साथ उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।’ आपको बता दें कि हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वहां पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
आपको बता दें कि सुरंग के अंदर 70 मीटर तक फैले मलबे में अब तक 24 मीटर का छेद हो चुका है, जो आधा भी नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अब सुरंग के दाईं और बाईं तरफ एस्केप टनल बनाई जाएंगी और सुरंग के ऊपर पहाड़ी से वर्टिकल ड्रिलिंग की जाएगी। इसके लिए पहाड़ियों को चिन्हित कर लिया गया है। टनल के दायीं और बायीं ओर से टनलिंग का काम शुरू हो गया है। बता दें कि 18 नवंबर को पीएमओ के उप सचिव मगेश घिल्डियाल और प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सरकार के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भास्कर खुल्बे ने भी घटना स्थल का दौरा किया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community