Sanjeev Balyan: चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी डॉक्टर संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियों पर हमला हुआ है।

180

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के खतौली कस्बा के गांव मढकरीमपुर में शनिवार देर शाम चुनावी कार्यक्रम (Election Program) में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री (Union Minister of State) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान (Dr. Sanjeev Balyan) चुनावी कार्यालय की जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले (Convoy) पर हमला कर दिया। असामाजिक तत्वों द्वारा किए पथराव में केंद्रीय राज्यमंत्री के काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इसे लेकर गांव में अफरा तफरी मच गई।

केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पथराव की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक नगर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच करते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: चार धाम यात्रा पर मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सेवा, धामी सरकार ने उठाया ये कदम

इस प्रकरण में एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि आज गांव मढ़करीमपुर में प्रधान राकेश कुमार के यहां कार्यक्रम था। केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला जब गांव में पहुंचे तो कुछ युवकों की भीड़ ने सड़क किनारे खड़े होकर पहले नारेबाजी की। इसके बाद भीड़ ने उनके काफिले में शामिल खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में भाजपा नेता संजीव बालियान, पूर्व विधायक सहित गांव में मौजूद कई नेताओं की गाड़ियों के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गांव में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को लेकर छानबीन की है। अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपितों को चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.