नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को शहर के प्रसिद्ध इंफ्लुएंसर (Influencer) व मॉडल (Model) ने लोगों से बिहार पुलिस (Bihar Police) का हर मौके पर सहयोग करने की अपील की है। समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ बिहार पुलिस के मिशन-2025 में हरसंभव सहयोग का वादा करते हुए पटना के कई युवाओं ने लोगों से गुजारिश की है कि यदि सब लोग इस तरह का प्रण लें तो समाज की बुराई को खत्म करने में बिहार पुलिस हर हाल में सफल होगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर (Social Media Center) के जरिए चौबीसों घंटे सब के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर नजर रखी जाती है। साथ ही अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Politics: शरद पवार को लगेगा बड़ा झटका, पार्टी विधायक और सांसद लेंगे बड़ा निर्णय?
हेलमेट बहुत जरूरी है
सीनियर डायटीशियन रूपाली सिंह ने बिहार पुलिस का साथ देने का वादा करते हुए संकल्प लिया कि स्कूटी चलाते समय खुद तो हमेशा की तरह हेलमेट यूज करेंगी। साथ ही अन्य को भी जागरूक करेंगी। रुपाली का कहना है हेलमेट बहुत जरूरी है। अपने लिए और अपनी जान के लिए। मेडिकल की छात्रा व फेमस मॉडल/इंफ्लुएंसर त्रुशिका ने कहा कि हर न्यू ईयर पर हमलोग कोई न कोई रिजोल्यूशन लेते हैं। आज मैं यह संकल्प लेती हूं कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगी और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी।
बिहार पुलिस का हमेशा साथ दूंगी: झा
मॉडल अंकिता झा ने नशे के विरुद्ध राज्य सरकार व बिहार पुलिस के अभियान में अपना सहयोग करने का संकल्प लिया है। अंकिता ने संकल्प लेते हुए कहा कि मैं बिहार पुलिस का हमेशा साथ दूंगी। नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी, ताकि अपना बिहार और भी खुशहाल बने। पटना के स्टोरीटेलर उत्तम झा ने अपने वीडियो में कहा कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगा और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड हाई सेक्योर रखूंगा। साथ ही साइबर सुरक्षा के प्रति खुद भी जागरूक रहूंगा और दूसरों को भी करूंगा।
इन पांच संकल्पों के साथ खुद को बनाएं बेमिसाल
– यातायात नियमों का पालन करें एवं खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें।
– नशे को कहेंगे गुड बाय, परिवार के साथ करेंगे इन्जॉय।
– अफवाह नहीं फैलाएंगे, सद्भाव के साथ खुशियां मनाएंगे।
– विधि व्यवस्था का करेंगे सम्मान अपराधमुक्त बिहार का करेंगे निर्माण।
– व्यवहार में लाएंगे सुधार, महिलाओं का करेंगे सम्मान।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community