बसपा के पूर्व एमएलसी के घर पर गरजा बाबा का बुलडोजर! जानिये, हाजी इकबाल और उसके बटों पर क्या हैं आरोप

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी इकबाल के घर पर बाबा का बुलडोजर गरजा है।

115

उत्तर प्रदेश के खनन माफिया और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी इकबाल के घर पर बाबा का बुलडोजर गरजा है। हाजी और उसके बेटों पर नाबालिग से रेप तथा अवैध संपत्ति रखने का आरोप है। ये मामले पुलिस में दर्ज हैं। फिलहाल यूपी पुलिस उसकी तलाश मे जुटी है, लेकिन अभी तक उसे इसमें सफलता नहीं मिल है। इस कारण हाजी इकबाल के घर को पहले ही कुर्क कर लिया गया है।

हाजी इकबाल का यह घर सहारनपुर के पॉश इलाके भगत सिंह कालोनी में स्थित है। यहां उसकी तीन कोठियां हैं। इनमें से एक का निर्माण बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से किया गया है। हालांकि अन्य दो नक्शे के अनुासर बनाई गई हैं।
इस अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने पहले ही नोटिस भेजा था। उसका जवाब नहीं मिलने पर तोड़क कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें – नुपुर शर्मा की हत्या के लिए अजमेर दरगाह के खादिम का खुला फतवा, हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया वीडियो

अवैध थी कोठी
सहारनपुर के एडीएम वित्त व राज्य रजनीश मिश्रा ने बताया कि जिस कोठी पर कार्रवाई की गई है, उसका निर्माण अवैध था। वह नक्शे के अनुसार नहीं बनाया गया था। कहा यह भी जा रहा है कि जिस कोठी पर कार्रवाई की गई है, वो उसके भाई महमूद अली के नाम पर है। महमूद भी बीएसपी का एमएलसी रह चुका है। ये दोनों भाई मायावती के करीबी माने जाते हैं। तोड़क कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

ये है मामला
23 जून को हाजी इकबाल और उसके भाई पर एक नाबालिग लड़की रेप का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उसके चार बेटों पर भी उसी लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हाजी इकबाल के नौकर नसीम से मई 2022 में 50 अवैध संपत्ति जब्त की गई है। इसकी कीमत 21 करोड़ रुपए आंकी गई है। सहारनपुर पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.