शासन ने बुधवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को हटा दिया है। विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते पुलिस महानिदेशक को हटा गया है। डीजीपी पद से मुक्त करते हुए उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। वे 1987 बैच के आईपीएस है।
मुकुल गोयल कई जिलों में पुलिस अधिक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के पद पर तैनात रहे हैं। जिसमें वाराणसी, अलमोड़ा, जालौन, मैनपुरी, सहारनपुर आदि का समावेश है। वे भारत तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल में भी सेवाएं दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें – करोड़ो रुपए की लूट में नप गए मुंब्रा के वो पुलिस वाले
मुकुल गोयल मूलरूप मुजफ्फरनगर (वर्तमान शामली) के रहने वाले हैं। उनका जन्म 22 फरवरी 1964 में शामली में हुआ था। आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल की प्रारंभिक शिक्षा शामली में हुई। उसके बाद हाई स्कूल बिहार के धनबाद से की और उच्च शिक्षा दिल्ली से की। इसके अलावा मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं।
Join Our WhatsApp Community