झाड़-फूंक के नाम पर मौलाना ने नाबालिग को फंसाया, फिर किया ऐसा!

अंधविश्वास में पड़कर बुरे फंसने के मामले प्रायः प्रकाश में आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उप्र के गोरखपुर जिले में सामने आया है।

139

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थानांतर्गत एक गांव निवासिनी महिला की तहरीर एवं न्यायालय के आदेश पर मऊ जनपद की घोसी कोतवाली पुलिस ने घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर निवासी एक मौलाना सहित चार लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ करने एवं दलित उत्पीड़न के आरोप में रविवार को नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर टोक्यो पहुंचे! इस तरह गर्मजोशी से किया गया स्वागत

मौलाना हमीदुल हक ने क्या कहा?
बताते चलें कि गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थानांतर्गत एक गांव निवासिनी एक महिला ने अपनी नाबालिग लड़की को दवा कराने के लिए 23 अक्तूबर 2021 को मऊ जिले के घोसी कस्बे में आई थी, कि रोडवेज के पास खड़ी थी, तभी एक व्यक्ति ने बीमार लड़की के संबंध में चर्चा करने लगा। जिस पर महिला ने कहा कि मेरी लड़की काफी दिनों से बीमार रहती है। काफी दवा fलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रही है। जिस पर उस व्यक्ति ने महिला से कहा कि वे बेटी को मौलाना हमीदुलहक को दिखा दीजिए वे खानदानी हकीम है। जिस पर वे पूछते पूछते मौलाना हमीदुल हक के घर गई तो कुछ लोग बैठे थे। काफी देर हो गया तो कहा कि घर जाने में रात हो जायेगी। जिस पर मौलाना हमीदुल हक ने कहा कि आसिफ इस लड़की को अंदर लेकर जाओ।

लड़की के साथ किया दुर्व्यवहार
इसके बाद अंदर लड़की को लेकर गये। कुछ देर बाद लड़की के चिल्लाने की आवाज आई। जब महिला अंदर जाना चाही तो बाहर बैठे लोगों ने जाने से रोक दिया। कुछ देर बाद लड़की अंदर से बाहर आई तो उसके कपड़े एवं बाल अस्त-व्यस्त थे और देखते ही रोने लगी। उसने बताया कि मेरे साथ छेड़खानी करने के साथ ही सील भंग किया गया है। इसको लेकर बाहर बैठे लोगों ने कहा कि इस संबंध में किसी से बताना नहीं क्योंकि इस लड़की के अंदर शैतान प्रवेश कर लिया है, जिसे मौलाना भगा रहे थे और वे बहुत ही पहुंचे हुए हैं।

इनके खिलाफ मामला दर्ज
लड़की पर कुछ कर देगें तो वह बर्बाद हो जायेगी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस न्यायालय के आदेश एवं महिला की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर निवासी मौलाना हमीदुलहक पुत्र शरीफुल हक, आसिफ पुत्र नेसार, मुहम्मद आफताब पुत्र अब्दुल सत्तार एवं शकील आजम पुत्र अब्दुल अजीज के विरुद्ध नामजद मुकदमा धारा 376D, 506,3(2)v दलित उत्पीड़न, 5/6पास्को अधिनियम 2012 पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.