मुस्तकीम और नईम लगा रहे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, योगी राज में चला ऐसा डंडा

बरेली के भुता थाने की सीमा में सिंघाई मुटावन गांव में यह घटना घटी है। इस गांव के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने और गाने बजाने वाले युवक के नाम मुस्तकीम और नईम हैं।

115

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो पाकिस्तान परस्त मुस्लिम युवकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आने के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं। प्रदेश के बरेली का यह दुकानदार और उसके साथी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरेली के भुता थाने की सीमा में सिंघाई मुटावन गांव में यह घटना घटी है। इस गांव के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने और गाने बजाने वाले युवक के नाम मुस्तकीम और नईम हैं। वे दोनों मोबाइल पर दुकान में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और गाना बजा रहे थे।

मना करने पर दी धमकी
मामला तब प्रकाश में आया, जब वहां से हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल और आशीष पटेल गुजर रहे थे। इन्होंने जब उन्हें टोका तो उन्होंने गाने बंद करने से इनकार ही नहीं किया बल्कि धमकी भी दी। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि उनकी मर्जी है, जो जी में आएगा, सुनेगा। उन्होंने कहा कि जिससे शिकायत करनी है कर दो। इसके साथ ही उसने गाने की आवाज और बढ़ा दी।

युवकों पर सद्भाव बिगाड़ने का आरोप
आशीषल पटेल ने मुस्तकीम की इस धमकी का वीडयो भी बनाया है। उन्होंने इस वीडियो को शोसल मीडिया पर शेयर किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया। फिलहाल हिंमाशु और आशीष ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। दोनों ने आरोपियों पर सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और वीडियो की जांच कर रही है। गांव के लोग भी मुस्तकीम और नईम से काफी नाराज हैं और वे उन पर गांव का वातावरण खराब करने का आरोप लगा रहे हैं।

पहले भी की जाती रही है हिंदुओं को उकसाने की कोशिश
-इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह के नारे लगाकर हिंदुओं को उकसाने की कोशिश की जाती रही है। मार्च में डुमरियागंज विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।

-पिछले महीने यानी मार्च में ही आगरा स्थित ताजमहल परिसर में भी शाहजहां के उर्स के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके बाद परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पिटाई की थी तथा बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.