बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू गिरफ्तार, यह है आरोप

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से गुपचुप मिलाई के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने कार्रवाई की है। उन्होंने चित्रकूट के जेल अधीक्षक सहित आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

149

धन शोधन मामले में बुंदेलखंड की सबसे हाईटेक जिला कारागार चित्रकूट में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से गुपचुप तरीके से मिलने उसकी पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने जेल के गेट के पास गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस ने बाहुबली मुख्तार की बहू निकहत का मोबाइल जब्त कर लिया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है। एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।

अब्बास को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को धन शोधन के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। बीते 18 नवंबर, 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से उसे हाई सिक्योरिटी जेल रगौली भेजा गया था। अब्बास से मिलने के लिए उसके परिजन चित्रकूट में डेरा डाले हुए थे और लगातार नए-नए तरीके से अब्बास से मिलने की कोशिश कर रहे थे। 10 फरवरी को अब्बास की पत्नी निकहत अपने पति से मिलने जेल पहुंची। तभी भनक लगते ही जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने आनन-फानन में वहां पहुंचकर निकहत को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिला कारागार में अवैध रूप से बिना सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किए अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी की मुलाकात करायी जाती रही थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: एक और आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जेल अधीक्षक समेत आठ कर्मी निलंबित
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से गुपचुप मिलाई के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने कार्रवाई की है। उन्होंने चित्रकूट के जेल अधीक्षक सहित आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। डीजी जेल ने उन्नाव जेलर राजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से चित्रकूट जेल का जेलर बनाया है। वहीं, डिप्टी जेलर के पद पर देव दर्शन सिंह को नियुक्ति किया गया है। यह भी खबर सामने आ रही है कि इस प्रकरण के बाद अब्बास अंसारी की जेल बदली जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.