उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले (Kaushambi District) से एक महिला सिपाही (Female Constable) से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला सिपाही ने प्रयागराज एडीजी (Prayagraj ADG) से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी सिपाही (Accused Constable) समेत उसके पिता, मां और भाई के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप है कि ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात एटा जिले के रहने वाले कांस्टेबल रूम सिंह से हुई। सजातीय होने के बाद दोनों की नजदीकियां बंढ़ी और कांस्टेबल ने शादी का भरोसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दबाव के चलते रूम सिंह ने फरवरी में उससे सगाई कर ली। लेकिन वह शादी के लिए 5 लाख रुपये और एक लग्जरी कार की मांग करने लगा।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल के एक और नेता पहुंचा जेल, गोवा क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म
जब महिला पुलिसकर्मी के परिजनों ने यह मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि सिपाही रूम सिंह की पोस्टिंग इन दोनों झांसी जिलों में है। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि जब वह रूम सिंह से मिलने के लिए झांसी गई तो वहां उसके साथ मारपीट की गई।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना संदीपन घाट में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक महिला सिपाही है, उसका आरोप है कि झांसी जिले में तैनात सिपाही ने उससे शादी करने का वादा किया था। अब वह शादी से इंकार कर रहा है। इसमें केस दर्ज कर लिया गया है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।
देखें यह वीडियो- रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को CM Yogi का उपहार
Join Our WhatsApp Community