यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment) के फाइनल रिजल्ट (Final Result) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 13 मार्च 2025 को 60 हजार से ज्यादा यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती (Recruitment) का फाइनल रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इसमें अनारक्षित वर्ग के 24102, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264, अनुसूचित जाति वर्ग के 12650, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1204 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं।
दो चरण में हुई थी परीक्षा
बता दें कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें – करीब 28.91 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के लिए 48,17,441 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
कैसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर UP Police Constable Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
– नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
– अब “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके सेव कर लें।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community