योगी राज 2.0ः भू माफिया मुख्तार अंसारी की खैर नहीं, अब पत्नी-साले पर ऐसे कसा जा रहा शिकंजा

नंदगंज थाने के फतेउल्लाहपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर गोदाम बनाने में सार्वजनिक उपयोग की जमीन का प्रयोग होने की जानकारी मिलने पर बीते वर्ष प्रशासन ने उसे ध्वस्त कर दिया था।

132

गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर गोदाम बनाने के मामले में आरोपित मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी, साले आतिफ रजा और अनवर सज्जाद के आवास पर रविवार को पुलिस ने बयान देने के लिए नोटिस चस्पा किया है। वहीं डोमनपुरा गांव के रवींद्र नारायण सिन्हा के आवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को नोटिस तामिल कराया। विवेचक के सामने प्रस्तुत होकर बयान दर्ज न कराने पर यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब हो कि नंदगंज थाने के फतेउल्लाहपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर गोदाम बनाने में सार्वजनिक उपयोग की जमीन का प्रयोग होने की जानकारी मिलने पर बीते वर्ष प्रशासन ने उसे ध्वस्त कर दिया था। साथ ही इस मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया था।

इनके खिलाफ भी जांच शुरू
नंदगंज थाने में इस मामले में नगर के दर्जी मोहल्ले की अफ्शा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी, महरूपुर गांव के मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा व अनवर सहजाद तथा उनके सहयोगी डोमनपुरा गांव के रवींद्र नारायण सिन्हा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच कार्य शुरू किया गया। मामले के विवेचक थानाध्यक्ष नंदगंज देवेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी रजादी सुरेंद्र नाथ सिंह, सिरगिथा संदीप दुबे, उप निरीक्षक शिवपूजन बिद के साथ कोतवाली पहुंचे। वहां से उप निरीक्षक केपी सिंह व आरक्षी दीपक मिश्रा के साथ आरोपितों के आवास पर पहुंचे। दर्जी मोहल्ला आवास पर अफ्शा अंसारी व महरूपुर में आतिफ रजा व अनवर सहजाद के न मिलने पर धारा-91 सीआरपीसी व 41ए सीआरपीसी की नोटिस चस्पा किया।

बयान दर्ज कराने नहीं आए आरोपी
वहीं रवींद्र नारायण सिन्हा के डोमनपुरा आवास पर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्य को नोटिस तामिल कराया। थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले के आरोपितों को बयान के लिए कई बार बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे। अब उन्हें नोटिस देकर 30 मार्च को विवेचक के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.