Uttar Pradesh: धनतेरस पर्व पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध, पुलिस महानिदेशक ने जारी किया आदेश  

उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर सजग है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने 28 विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं।

34

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर सजग है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने 28 अक्टूबर को निर्देश दिए हैं कि धनतेरस पर देर रात तक बाजारों में भीड़ के लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सादी वर्दी में महिलाएं एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। बाजारों में एंटी रोमियों स्क्वाड को भी सक्रिय रखा जाए।

पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करने का आदेश
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करें। पूर्व घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हॉट स्पॉट चिन्हित कर पिकेट ड्यूटी और यूपी-112 वाहनों को व्यवस्था में लगाया जाए।

छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेंः डीजीपी
पुलिस अधिकारी छोटी से छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लें। थाना प्रभारियों को स्वयं मौके पर पहुंचकर विवादों को हल करने एवं संवेदनशीलता को समाप्त करने के लिए प्रभावी उपाय करें। जनपदों में पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें क्यूआरटी के रूप रखें।

फायर ब्रिगेड विभाग रहे अलर्ट
डीजीपी ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ, पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस धाराकों की सूची थानावार बना ली जाए। पटाखों की दुकानों व गोदामों को अबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखें। साथ ही पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। फायर बिग्रेड कर्मी सातों दिन चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहें।

BJP Candidate Third List: भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, पूरी सूची यहां देखें

सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान
डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा कि त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजार मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर चेकिंग की जाए। जनपदों में शांति व्यवस्था को बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के उद्देश्य से धर्मगुरुओं, पीस कमेटी, संभ्रांत नागरिकों एवं डिजिटल वालेंटियर्स को सक्रिया रखा जाये। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सघन मानीटरिंग की जाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.