जिले के रानीगंज तहसील में तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को उनकी पत्नी के साथ लखनऊ से आई पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तहसीलदार और उनकी पत्नी को प्रतापगढ़ के ट्रांजिट हॉस्टल से हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई।
जानकारी मिली है कि लखनऊ की शादीशुदा महिला कांस्टेबल का शव पीजीआई नाले में मिला है। जो एक सप्ताह से लापता चल रही थी। अभी कुछ महीने पहले बरबंकी के असंद्रा कोतवाली से लखनऊ में ट्रांसफर हुआ था। पुलिस महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में तहसीलदार से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं तहसीलदार की हिरासत में होने को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
ये भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर के आतंकियों के पास अमेरिकी हथियार! भारतीय सेना ने बताया कहां से मिला
रविवार की भोर में लखनऊ पुलिस ने प्रतापगढ़ के ट्रांजिट हास्पिटल में दस्तक दी और रानीगंज के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को अपने साथ ले गई । पुलिस के आने और उनको ले जाने की भनक आसपास के अन्य अधिकारियों को नहीं हो सकी। पद्मेश श्रीवास्तव एक साल पहले रानीगंज के तहसीलदार के पद पर तैनात हुए थे। इसके पहले वह इसी पद पर तहसील लालगंज में कार्यरत थे।
Join Our WhatsApp Community