उप्र में भीषण हादसा! छह लोगों ने गंवाई जान, तीन गंभीर रूप से घायल

उत्त प्रदेश के इटावा में तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

102

उत्त प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत इटावा मैनपुरी मार्ग पर तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि फोटो स्टूडियो की टीम किसी वैवाहिक कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए जा रही थी। दर्दनाक हादसे में मरने वालों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है।

मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-मैनपुरी मार्ग पर नगला राठौर के पास तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी का टाॅयर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क के उस पार खड़ी डीसीएम में जाकर टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम विशेष, मनजीत, ब्रजमोहन, करन, सद्दाम और विपिन बताए जा रहे हैं।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में घायल तीन लोग को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया है। जहां डाक्टरों द्वारा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मरने वालों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी लोग जसवंत नगर के रहने वाले हैं और एक निजी फोटो स्टूडियो के लिए काम करते हैं। घटना से पूर्व सभी लोग कार में सवार होकर शादी कार्यक्रम को फोटो कवरेज करने के लिए जा रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों से घायलों का बेहतर इलाज कराने की निर्देश दिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.