उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और गैंगस्टर को ढेर कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना (Anil Dujana) नामक गैंगस्टर बहुत कुख्यात था, उस पर साठ से अधिक अपराध पंजीकृत थे। मेरठ में अनिल दुजाना का एन्काउंटर हुआ है।
Dreaded gangster Anil Dujana killed in an encounter with UP STF. Further details are awaited.
— ANI (@ANI) May 4, 2023
अनिल दुजाना दुर्दांत अपराधी था, उसके विरुद्ध 18 से अधिक हत्याओं का प्रकरण चल रहा था। वह ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव का मूल निवासी था। इस गांव की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। जहां के अपराधी ने कभी इंदिरा गांधी को मारने की धमकी दे दी थी। वह अपराधी था कुख्यात डकैत सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू। अनिल दुजाना ने सन 2000 से अपराध की दुनिया में कदम रखा, उसके बाद एक के बाद एक अपराधों और हत्याओं में संलिप्त होता गया।
62 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज
अनिल दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में लगभग 62 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं। बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था।