मऊ रेलवे जंक्शन पर 21 जनवरी को तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि इंटरसिटी ट्रेन में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी सहित सीओ सिटी धनंजय मिश्रा सहित शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस बल ने इंटरसिटी ट्रेन में चेकिंग की। इस दौरान एक बोगी में एक युवक गैस सिलेंडर पाइप लेकर जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
संदीग्ध युवक से पूछताछ जारी
मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि गोरखपुर से बनारस जा रही ट्रेन में बम रखा गया है। इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और आरपीएफ, जीआरपी पुलिस सहित शहर कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर इंटरसिटी ट्रेन में चेकिंग की। जांच में एक बोगी में एक युवक के पास पाइप और सिलेंडर मिला है। उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गोरखपुर से बनारस जा रहा था युवक
सीओ ने बताया कि युवक का नाम अमित कुमार सिंह है, जो गोरखपुर से बनारस जा रहा था और उसके पास से पाइप और गैस सिलेंडर बरामद हुआ है।