नीरव मोदी-2! लगेगी मराठी अक्कल और नेस्तनाबूद होगा यूपी का अतीक

186

उत्तर प्रदेश में गुंडों के बुरे दिन चल रहे हैं। योगी सरकार गुंडे-मवालियों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में प्रयागराज समेत पूरे पूर्वांचल आतंक का पर्याय अतीक अहमद भी निशाने पर है। उसके शीतालय को ढहाने के लिए अब मराठी अक्कल का इस्तेमाल होने जा रहा है। जिससे पांच मंजिला शीतालय मिनटों में नेस्तनाबूद हो जाएगा। इसे ऑपरेशन नीरव मोदी पार्ट- 2 कहा जा रहा है।
महाराष्ट्र की अक्कल से माफिया अतीक को टक्कर देने की तैयारी में है उत्तर प्रदेश प्रशासन। इसके लिए महाराष्ट्र के  विशेषज्ञों का एक दल प्रयागराज में अतीक अहमद के पांच मंजिला कोल्ड स्टोरेज (शीतालय) का निरिक्षण करने जाएगा। इस दल के सुझावों के अनुसार ही अतीक के कोल्ड स्टोर का नीरव मोदी पार्ट-2 होगा यानी ढहाया जाएगा।
दरअसल, अलीबाग में नीरव मोदी के बंगले को प्रशासन ने बारूद से ढहा दिया था। उसी को देखकर यूपी प्रशासन ने महाराष्ट्र की मदद मांगी है। जिससे अतीक के आतंक का पर्याय उसका पांच मंजिला अवैध कोल्ड स्टोर बारूद लगाकर मिनटों में जमीदोंज किया जा सके।
पहली बार माफिया की संपत्ति डायनामाइट से ढहेगी
प्रयागराज जिलाधिकारी ने बिना नक्शा पास कराए बनाए गए इस कोल्ड स्टोरेज को दो हफ्ते पहले अवैध निर्माण घोषित कर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था। तीन दिन पहले बुलडोजर और जेसीबी लगाकर इसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन दो दिनों में जब 10 फीसदी हिस्सा भी नहीं गिर पाया तो प्रयागराज प्रशासन ने इसे बारूद से जमींदोज करने का निर्णय लिया। इसके तहत कोल्ड स्टोरेज की इमारत को डायनामाइट लगाकर ढहाया जाएगा। प्रयागराज प्रशासन ने इसके लिए महाराष्ट्र की एक्सपर्ट टीम से संपर्क किया गया है, जिन्होंने कुछ दिनों पहले नीरव
मोदी की अलीबाग स्थित एक इमारत को इसी तकनीक से जमींदोज किया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल आफिसर आलोक पांडेय के मुताबिक यूपी में यह शायद पहला मौका होगा जब किसी माफिया की अवैध संपत्ति को बारूद का इस्तेमाल कर ढहाया जाएगा।
अब तक 11 भवन मिट्टी में मिले
अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है। इसकी बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन का कहर बरस रहा है। माफिया की अब तक करीब 11 बेनामी संपत्तियों पर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है। इसके अलावा 10 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। इन संपत्तियों में से एक है पांच मंजिला कोल्ड स्टोर जो शहर से 20 किलोमीटर दूर कटका गांव में है। जिस जमीन पर कोल्ड स्टोर बना है वो अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के नाम पर है। लेकिन कोल्ड स्टोर के निर्माण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इजाजत नहीं ली गई है। जब अतीक के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई तो उसकी संपत्तियों को भी खंगाला गया था जिसमें ये संपत्ति भी सामने आई है।

 

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.