UPI Payment: श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई, लॉन्चिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भाग लेंगे प्रधानमंत्री

153

UPI Payment:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) और मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ (Pravind Jugnauth) 12 फरवरी (सोमवार) को दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) (यूपीआई) सेवाओं और मॉरीशस में रूपे कार्ड सेवाओं के शुभारंभ का गवाह बनेंगे।

डिजिटल कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री ने हमारे विकास अनुभवों और नवाचार को साझेदार देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया है। श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों को देखते हुए इस लॉन्च से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन अनुभव के माध्यम से व्यापक वर्ग के लोगों को लाभ होगा और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

Jammu and Kashmir Politics: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, नेशनल कॉन्फ्रेंस के इन नेताओं ने थमा बीजेपी का दमन

रूपे कार्ड सेवाओं
यह लॉन्च श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस के नागरिकों के लिए यूपीआई निपटान सेवाओं की उपलब्धता को सक्षम करेगा। मॉरीशस में रूपे कार्ड सेवाओं के विस्तार से मॉरीशस के बैंक मॉरीशस में रूपे तंत्र के आधार पर कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे और भारत और मॉरीशस दोनों में निपटान के लिए रूपे कार्ड के उपयोग की सुविधा प्रदान करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.