UPPSC PCS Exam: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू, 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की चेकिंग की जा रही है।

30

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) आयोजित कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुल 1331 परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर आयोजित की जा रही है।

बता दें कि रविवार को 34 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू हो गई है। 15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें – Delhi: चौंकाने वाला खुलासा, स्कूलों में बम की धमकी महज अफवाह; दिल्ली पुलिस ने छात्रों का राज खोला

परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे
परीक्षा को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, प्रवेश निकास प्रबंधन की जांच की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने को लेकर भी चेताया गया था। जिलाधिकारी ने केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

सतर्कता के साथ जांच कर रही पुलिस
रविवार सुबह अपने निर्धारित समय से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने पहुंचकर केंद्रों पर प्रवेश लिया। इस दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। परीक्षार्थियों को गहन चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद सिंह द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तादी के साथ परीक्षा केंद्रों पर तैनात है।

34 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 15,500 छात्र परीक्षा में शामिल हुए
इस मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने कहा की परीक्षा को पूरी तरह से सुचिता पूर्ण निष्पक्ष रूप से परीक्षा संपन्न कराया जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जनपद की 34 परीक्षा केंद्रों पर लगभग साढ़े 15000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में कहीं जाम न लगे इसको लेकर भी यातायात प्रभारी द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों की जांच मेरे द्वारा की जा रही है शकुशल परीक्षा संपन्न हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.