10वीं मोहर्रम पर जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा में ताजिया जुलूस निकलने के दौरान शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हिंसक बवाल मामले में पुलिस प्रशासन ने अराजक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इस मामले में शिया समुदाय की ओर से सुन्नी समुदाय के 36 नामजद और 4000 अज्ञात के खिलाफ 30 जुलाई को जैतपुरा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज होते ही एक्शन मोड में आई जैतपुरा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से सात आरोपियों को चिह्नित कर तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इस मामले में अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
दोषीपुरा में बढ़ी पुलिस की गश्त
29 जुलाई को दोषीपुरा में हुए पथराव और तोड़फोड़ के बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ गई है। इलाके में पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीम की गश्त से अराजक तत्व हटबढ़ गये हैं। इलाके के घनी गलियों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। गलियों में पुलिस बल गश्त कर रही है। अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुट गई है।
इनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
दोषीपुरा में हुए बवाल में शिया समुदाय के तहरीर पर सुन्नी समुदाय के महबूब, तौफीक अहमद, खुर्शीद अहमद, साहिल बशर, तौफीक आलम, जावेद नदीम, अतीक अहमद, वसीम अहमद, जहांगीर, जावेद, इश्तियाक अहमद, नेहाल अहमद, बेलाल, मुबारक अली, कौसर अली, अनवर आलम, अनीसुर्रहमान, अब्दुल सलाम, नबी हैदर, अजीमुद्दीन, मोहम्मद असलम, एखलाक अहमद, मुमताज, अब्दुल कलाम, अरशद परवेज, मोहम्मद अजीम, नेसर अहमद, मोहम्मद शकूर, साहेब, जहांगीर , गुलाब, अतीक अहमद, वसीम रजा, अनीसुर्रहमान, बदल हकीम और सुहीअल अंसारी सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपित जैतपुरा क्षेत्र के ही निवासी हैं।
शिया समुदाय के रिजवान हैदर और अली उज्जमा एडवोकेट ने थाने मे सुन्नी समुदाय के आरोपितों के खिलाफ तहरीर दिया था। इसके अलावा जैतपुरा थाने में इंन्सपेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किए जाने और जानबूझकर उपद्रव किए जाने के सम्बन्ध में एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जेट एयरवेज फिर उड़ान भरने को तैयार, इस कारण हो गया था बंद
माहौल सामान्य
पुलिस अफसरों के अनुसार उपद्रव में शामिल लोगों की सीसी कैमरों की फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग से चिह्नित किया जा रहा है। उधर, दोषीपुरा इलाके में पथराव के तीसरे दिन 31 जुलाई को माहौल सामान्य रहा। दोषीपुरा के घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी सुन्नी समुदाय की ओर से किसी ने जैतपुरा थाने में तहरीर नहीं दी है।