यूपी की फिल्मसिटी ने पकड़ी रफ्तार, सीएम योगी का सपना हो रहा साकार

167

लखनऊ/ मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद जिस तरह के हालात बॉलीवुड में देखने को मिल रहे हैं, उससे देश ही नहीं विदेशों में रह रहे भारतीयों को भी काफी निराशा हुई है। जिन अभिनेत्रियों की फिल्में देखने के लिए वे पैसे खर्च करने के साथ ही तीन घंटे का अपना कीमती वक्त निकालकर सिनेमा हॉल में जाते थे, उन्हें आज ड्रग्स जैसे मामले में फंसे और बेहाल देखकर उनका भ्रम टूट गया है।वास्तव में ये सितारे बिलकुल जमीन पर आ गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्मसिटी के निर्माण का ऐलान करने के साथ ही इसके निर्माण की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाकर न सिर्फ यूपी-बिहार के लोगों में, बल्कि पूरे देश-दुनिया के कलाकारों, टेक्निशियंस और फिल्म से जुड़े
तमाम तरह के लोगों के साथ ही फिल्म दर्शकों में भी उत्साह भर दिया है।
योगी के सपने को साकार करने में जुटा प्रशासन
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों ने यूपी में फिल्मसिटी बनाने के योगी के सपने को साकार करने के दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिया है और इसका विस्तृत प्रस्ताव 10 दिन में तैयार करने की बात कही है। इसी कड़ी में 27 सितंबर को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और मुख्यमंत्री के ओएसडी संजीव सिंह ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र स्थित प्रस्तावित फिल्मसिटी के साइट का दौरा किया। यीडा सिटी में बननेवाली इस फिल्मसिटी का नाम इंफोटेनमेंट सिटी होगा। इसका विस्तृत प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण आगामी 10 दिनों में शासन को भेजेगा। इसके साथ ही इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इसका डीजीपीआर बनाने के लिए अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी को इसकी सलाहकार एजेंसी के रुप में चयन किया गया है।
एक हजार एकड़ में बनेगी इंफोटेनमेंट सिटी
इसका नाम इंफोटेनमेंट रखे जाने की वजह बताते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यहां फिल्मों से जुड़े तमाम तरह के काम किए जाएंगे। फिल्मों के आलावा यहां सीरियल्स की भी शूटिंग होगी। इस सिटी का निर्माण एक हजार एकड़ में किया जाएगा। प्राधिकरण 10 दिन में अपना विस्तृत प्रस्ताव सरकार के संबंधित विभाग के पास भेजेगा।प्रस्ताव बनाते समय सरकार के इसको लेकर उद्देश्यों को विशेष तौर पर ध्यान में रखा जएगा।
नितिन देसाई का अहम रोल
फिल्म निर्माता -निर्देशक नितिन देसाई भी इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। वे फिल्मकारों की ओर से इंफोनमेंट सिटी का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। वो स्टूडियो और शूटिंग की विभिन्न जरुरतों के साथ ही फिल्म निर्माण के लिए अन्य जरुरतों की भी रुपरेखा तैयार करेंगे।
फिल्मिसिटी निर्माण के लिए ये हैं विकल्प
इंफोनमेंट सिटी बसाने के लिए तीन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। पहला तो इसके निर्माण के लिए किसी कंपनी से करार किया जा सकता है। इसमें जमीन सरकार देगी और निर्माण कार्य कंपनी करेगी। दूसरा, सरकार सब्सिडी देगी और यमुना प्राधिकरण इसका निर्माण करेगा। तीसरा, यमुना प्राधिकरण खुद इसका निर्माण करेगा और भूखंड बेचेगा।
इंफोनमेंट सिटी की खासियत
यहां सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग के स्टूडियो, एनीमेशन, वेब सीरीज, कार्टून फिल्म, डाक्यूमेंट्री,डिजिटल मीडिया आदि के लिए सभी तरह की जरुरी और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके आलावा फिल्म प्रोडक्शन, स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, स्पेशल इफेक्ट स्टूडियो, होटल, क्लब हाउस, गांव, वर्कशॉप, टूरिस्ट एंड इंटरटेनमेंट, फिल्म यूर्निवसिटी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर, म्यूजियम, कॉमन पार्किंग आदि का भी निर्माण किया जाएगा।
फिल्मी हस्तियों ने किया स्वागत
इस प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने 22 सितंबर को सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों से चर्चा की। इस दौरान सभी ने एक सुर में सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और आगे बढ़कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बैठक में दिग्गज कलाकार, निर्माता-निर्देशक सहित तमाम लोग उपस्थित थे। अनुपम खेर, परेश रावल , उदित नारायण , नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित कई दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित फिल्मसिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया।इनके साथ ही  भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन, भाजपा सांसद हेमा मालिनी और अन्य हस्तियों ने भी उनकी इस योजना का दिल से स्वागत किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.