Uttar Pradesh: जूस में यूरिन! गाजियाबाद के दुकानदार पर आरोप, लोगों ने की पिटाई

गाजियाबाद लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में खुशी जूस कॉर्नर के मालिक आमिर खान जूस में पेशाब मिलाकर अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को परोस रहे थे।

360

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर इलाके से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लोनी बॉर्डर पर खुशी जूस कॉर्नर (Khushi Juice Corner) नाम की एक दुकान है। लोगों का आरोप है कि दुकानदार जूस (Juice) में पेशाब (Urine) मिलाकर लोगों को पिलाता था और उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने आरोपी दुकान मालिक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इस हरकत को देखकर सभी हैरान है।

पुलिस ने बताया कि उसकी दुकान से एक प्लास्टिक का कैन भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि कैन में पेशाब भरा हुआ है। पुलिस ने कैन को जांच के लिए लैब भेज दिया है।

यह भी पढ़ें – PM Modi: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, डोडा और कुरुक्षेत्र में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

पुलिस ने पेशाब की एक बोतल बरामद की
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पर सूचना प्राप्त हुई कि खुशी जूस कॉर्नर के संचालकों द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाया जाता है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई तो दुकान से एक कैन से करीब एक लीटर मानव मूत्र प्राप्त हुआ। जूस संचालक व माैके से पकड़े गए एक नाबालिग नाैकर काे पकड़ते हुए पूछताछ की गई।

दुकानदार की पिटाई
दाेनाें ने पूछताछ में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। पुलिस ने तत्काल आमिर व उसके बाल अपचारी साथी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस दुकानदार की पब्लिक द्वारा जूस संचालक आमिर की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.