America Air Strike on Somalia: सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था आदेश

अमेरिका की यह एयर स्ट्राइक सोमालिया के गोलिस पर्वत इलाके में की गई। यूएस डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने एयर स्ट्राइक में कई आईएसआईएस आतंकियों की मौत का दावा किया है।

48
Photo : Social Media

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) के आदेश पर अमेरिकी सेना (US Army) ने शनिवार को सोमालिया (Somalia) में इस्लामिक स्टेट (Islamic State) आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ एयरस्ट्राइक (Airstrike) की। इसमें कई आईएसआईएस आतंकियों की मौत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि आईएसआईएस सहित उन सभी के लिए संदेश साफ है जो अमेरिकियों पर हमला करते हैं- हम तुम्हें ढूंढ़- ढूंढ़ कर मार गिराएंगे।

अमेरिका की यह एयर स्ट्राइक सोमालिया के गोलिस पर्वत इलाके में की गई। यूएस डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने एयर स्ट्राइक में कई आईएसआईएस आतंकियों की मौत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्देश पर अमेरिकी सेना की अफ्रीका कमान द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के लिए सोमालिया की सरकार के साथ समन्वय किया गया था।

यह भी पढ़ें – Sudan: ओमडुरमैन में रैपिड सपोर्ट फोर्स का हमला, 54 लोग मारे गए; 150 से अधिक घायल

एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने एक्स संदेश में कहा है कि `आज सुबह मैंने अमेरिकी सेना को हवाई हमले का आदेश दिया जिसमें आईएसआईएस के सीनियर अटैक प्लानर और उसके सहयोगी आतंकी मारे गए जो। गुफाओं में छिपे ये आतंकी अमेरिका के लिए खतरा थे इसलिए एयर स्ट्राइक में गुफाओं को नष्ट करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया गया। इस हमले में सामान्य नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।’

ट्रम्प ने अपनी पोस्ट में पिछले बाइडेन शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना कई साल से आईएसआईएस के सीनियर अटैक प्लानर को निशाना बना रही थी लेकिन बाइडेन व उनके सहयोगी इसे खत्म करने के लिए तेजी से काम करने में विफल रहे, जबकि मैंने कर दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.