Uttar Pradesh: देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया उत्तर प्रदेश, पहले स्थान पर महाराष्ट्र

निवेश और शेयर बाजार पर नजर रखने वाले अग्रणी ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने क्रिएटिव ग्राफिक में यह दावा किया है। सेंसस और सीएलएसए पर आधारित ग्राफिक में जीडीपी हिस्सेदारी के मामले में उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र के बाद दूसरा स्थान दिया गया है।

1208

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था (Economy) वाला राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के प्रयासों को एक ताजा रिपोर्ट ने बल दिया है। इन्वेस्टिंग और स्टॉक मार्केट (Investing and Stock Market) पर नजर रखने वाले प्रमुख ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म soic.in ने सेंसस और सीएलएसए (क्रेडिट लियोनिस सिक्योरिटीज एशिया) पर आधारित एक क्रिएटिव ग्राफिक में बताया है कि देश की जीडीपी (GDP) में शेयर के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।

सरकारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश जीडीपी शेयर के मामले में तीसरे पायदान पर था। यह योगी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि है। निश्चित तौर पर इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अगला लक्ष्य उत्तर प्रदेश को नंबर एक जीडीपी शेयर वाला राज्य बनने का होगा।

यह भी पढ़ें- SA vs IND: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी

अब नंबर वन पर नजर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए इस क्रिएटिव में उत्तर प्रदेश को जीडीपी शेयर के मामले में दूसरे स्थान पर दिखाया गया है। इसके अनुसार जहां देश की कुल जीडीपी में महाराष्ट्र 15.7 प्रतिशत जीडीपी शेयर के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं उत्तर प्रदेश 9.2 प्रतिशत जीडीपी शेयर के साथ दूसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश ने जीडीपी शेयर के मामले में तमिलनाडु (9.1 प्रतिशत), गुजरात (8.2 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (7.5 प्रतिशत) जैसे राज्यों पर बढ़त बनाई है। कर्नाटक (6.2 प्रतिशत), राजस्थान (5.5 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (4.9 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (4.6 प्रतिशत) जैसे राज्य उत्तर प्रदेश से काफी पीछे हैं।

सात वर्षों में मुख्यमंत्री योगी ने बदली यूपी की तस्वीर
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विगत सात वर्ष में हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। प्रदेश में संगठित अपराध अब जीरो हो चुके हैं तो वहीं प्रदेश उद्योग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुका है। लॉ एंड ऑर्डर, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर में हुए सुधार के कारण ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जो जल्द ही धरातल पर उतरने जा रहे हैं। इससे प्रदेश में लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

यूपी रेवेन्यू सरप्लस राज्य
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है। बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 42-43 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत हो चुका है, इसे 60 प्रतिशत तक ले जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आज यूपी रेवेन्यू सरप्लस राज्य है। प्रदेश की 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है। 96 लाख एमएसएमई इकाइयां स्थापित हुई हैं।

वन ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कभी बीमारू माने जाने वाले उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया है। ये उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी के उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाने के साथ ही 2027 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने में मददगार होगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.