उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मॉनसून की बारिश की वजह से यूपी के कई इलाकों में बाढ़ आई है। नदी की उफनती धारा में बस के फंसने की घटना सामने आई है, जहां यात्रियों को जेसीबी से बचाया गया है। बस यात्रियों को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी।
यात्रियों से भरी थी बस
यह मामला जनपद बिजनौर के थाना मंडावली के कोटावाली नदी का है। यात्री 3 घंटे तक फंसे मदद की गुहार लगाते रहें। कोटावाली नदी से गुजरते वक्त पानी का तेज बहाव होने के चलते बस बीच मझधार में फंस गई। बस में सवार 36 यात्रि सवार थे।
उत्तर प्रदेश: नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस नदी की तेज बहाव में फंस गई।
.
.
.
बिजनौर में कोटा नदी की तेज बहाव में सरकारी बस फंस गईबस में मौजूद यात्रियों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया #UttarPradesh #Najibabad #Haridwar #KotaRiver #Bijnor #Flood pic.twitter.com/5ctfUYKCNA
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 22, 2023
जेसीबी से यात्रीयों को बचाया
सवारियों के अनूसार नदी का पानी सड़क पर बह रहा था। ड्राइवर ने पानी कम होने का इंतजार नहीं किया। बस जैसे ही कुछ दूर पहुंची तो बहाव और तेज हो गया।नदियों में बारिश के बाद पानी लगातार बढ़ रहा है। कई ईलाको में भारी बारिश कि चेतावनी दी है।