Uttar Pradesh: न्यायालय परिसर में तमंचा सहित पहुंचा अपराधी, फिर क्या हुआ? जानिये, इस खबर में

बांदा में 17 फरवरी को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट परिसर में एक अपराधी तमंचा लेकर पहुंचा और एक अधिवक्ता पर फायर करने की कोशिश की।

225

Uttar Pradesh: बांदा जनपद में 17 फरवरी को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट परिसर में एक अपराधी तमंचा लेकर पहुंचा और एक अधिवक्ता पर फायर करने की कोशिश की। हालांकि कारतूस मिस हो जाने के कारण अधिवक्ता बाल-बाल बच गया। तब तक वहां अन्य अधिवक्ताओं ने पहुंचकर अपराधी को तमंचा सहित दबोच लिया और उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने पकड़े गए अपराधी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

पुलिस में मामला दर्ज
शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला स्वराज कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार पांडे ने कोतवाली बांदा में दी गई तहरीर में बताया है कि मैं 17 फरवरी को अपराह्न करीब 3.45 बजे प्रतिदिन की भांति अपने चैंबर में बैठकर न्यायिक कार्य निपटा रहा था। तभी एक व्यक्ति अपने आप को सीनियर अधिवक्ता मोतीलाल गुप्ता का क्लाइंट बताते हुए मेरे पास आया और पूछा कि अधिवक्ता कहां हैं। मैंने कहा ,तुम यहां बैठो अभी मैं फोन लगा देता हूं। इस पर उसने नाराज होकर कहा कि तुम क्या लगाओगे मैं तुम्हें लगाये देता हूं। इतना कह कर उसने अपनी जेब से अवैध तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से मुझ पर फायर करना चाहा, लेकिन कारतूस मिस हो गया और मैं बाल-बाल बच गया। तब तक मेरे साथी व अन्य अधिवक्ता सुरेश एडवोकेट, मोहम्मद फहीम खां एडवोकेट, नियाज अहमद एडवोकेट, मोहम्मद असलम एडवोकेट, कौशर मुस्ताक एडवोकेट, रहमत अली एडवोकेट, सत्यदेव त्रिपाठी एडवोकेट तथा अन्य अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ना चाहा। तब तक उसने कारतूस कहीं फेंक दिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया और सीजेएम न्यायालय में ले गए। न्यायाधीश के आदेश पर पुलिस चौकी से फोर्स बुलाकर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Eknath Shinde: नक्सली मेरी हत्या कर दें, क्या इससलिए मैंने जेड प्लस सुरक्षा से इनकार कर दिया था? सीएम शिंदे का सवाल

नशे में था आरोपी
इस बारे में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी शराब के नशे में था। जिसने हमारे साथी की हत्या करने की कोशिश की। फिर भी अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से संयम बरतते हुए अपराधी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया और न्यायालय के आदेश पर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह बड़ा संवेदनशील मामला है। यहां सुरक्षा को लेकर जनपद न्यायाधीश व सीजेएम से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।

कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित 65 वर्षीय बृजकिशोर तिवारी रौली कल्याणपुर चित्रकूट का रहने वाला है। जिसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.