गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पहाड़ी गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। वहां श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क किनारे खाई में जा गिर गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों मेंं कई की हालत गंभीर है। सभी मृतक व घायल बहराइच के गंगवल व आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत व बचाव के निर्देश दिए हैं।
ऐसे हुआ हादसा
हादसे में घायल हुई रीता देवी ने बताया कि हादसे के वक्त पिकअप में 43 लोग सवार थे। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बहराइच से प्रयागराज जा रही थी। पिकअप रानीपुरवा पहाड़ी गांव के समीप पहुंची थी कि एक किनारे बने एप्रोच के मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी। यह हादसा 30 जनवरी की रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना विभागीय अफसरों को दी । ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत अस्पताल के रास्ते में हुई।