Uttar Pradesh: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, पढ़िये पूरी खबर

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जेल में बंद गैंगस्टर को बांदा, गाजीपुर के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। दो दिन में ये दूसरी बार था, जब उनकी तबीयत बिगड़ी।

248
Photo : File

Uttar Pradesh: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जेल में बंद गैंगस्टर को बांदा, गाजीपुर के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। दो दिन में ये दूसरी बार था, जब उनकी तबीयत बिगड़ी। 26 मार्च को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद अंसारी को अस्पताल ले जाया गया और लगभग 14 घंटे तक भर्ती रखा गया।

 गैंगस्टर (Gangster) से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) विभिन्न आपराधिक मामलों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद था। उसे 28 मार्च (गुरुवार) को दिल का दौरा पड़ा (heart attack) और उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

1990 के शस्त्र लाइसेंस मामले में कुछ दिन पहले ही उम्रकैद की सजा पाए मुख्तार अंसारी को 26 मार्च को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया।

बांदा जेल में हालत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को 26 मार्च की आधी रात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब अंसारी ने  जहर देने की साजिश की आशंका जताई और कहा कि जेल अधिकारी उन्हें धीमा जहर दे रहे हैं। इसके बाद मुख्तार के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- NIA Special Court: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा, जानें पूरा मामला

अचानक बिगड़ी तबीयत
दो दिन पहले भी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बांदा जेल से उसे बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे आईसीयू में रखा गया था। जेल विभाग ने मुख्तार के परिवार को सूचना देने के लिए रात में ही पुलिस को पत्र भेज दिया था। गौरतलब हो कि हाल ही में सरकार ने बांदा मंडल कारागार के जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। इस जेल में लंबे समय से बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने हाल ही में खाने में जहर मिलाकर दिए जाने की शिकायत की थी। जेल प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया था।

देखने आए थे परिवार के लोग
जिस दिन मुख्तार की हालत बिगड़ी थी, उस दिन परिवार के लोग भी उसे देखने आए थे। यहां मीडिया के समक्ष मुख्तार के बेटे उमर अंसारी व भाई अफजाल अंसारी ने खाने में मुख्तार को जहर देने का आरोप लगाया था। इसके पहले मुख्तार के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में भी मुख्तार के हवाले से खाने में जहर देने का आरोप लगाया था। लेकिन जेल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

यह भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.