Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में एक रिहायशी इमारत (Residential building) में भीषण आग (Big fire) लगने से पांच लोगों की मौत (five people died) हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
13 जून (गुरुवार) को अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। आग लगने के बाद घर में तीन बच्चे, दो महिलाएं और एक छोटी बच्ची फंस गई। दमकल कर्मियों ने पांच शव बरामद किए।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Fire broke out in a house in the Behta Hajipur village of Loni Border area. On receiving the information, police and fire brigade reached the spot. pic.twitter.com/7bt4OB2yhq
— ANI (@ANI) June 12, 2024
यह भी पढ़ें- T-20 World Cup: यूएसए को सात विकेट से हराकर सुपर 8 में पंहुचा भारत, अर्शदीप सिंह रहें मैन ऑफ द मैच
एक महिला और एक बच्चा घायल
बताया जा रहा है कि इमारत में फोम का कारोबार चल रहा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया, “पांच लोगों की मौत हो गई है और उनकी पहचान की जा रही है। एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। आग भूतल से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोग आग की चपेट में आ गए।”
यह भी पढ़ें- Ring Road: नेपाल में रिंग रोड का निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा, अब चीनी कंपनी की ऐसे बढ़ेगी परेशानी
दमकल टीम की बचाव कार्य
अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगी। दमकल की टीम ने बचाव कार्य किया और संकरी गलियों में घर होने के कारण दमकल कर्मियों को राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community