लखनऊ से ऐसे दबोचे गए पीएफआई के दो गुर्गे!

लखनऊ से पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

128

उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से पीएफआई के दो सदस्यों को धर दबोचा है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। यूपी पुलिस और प्रयागराज एसटीएफ ने लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी।

हाथरसकांड में गंभीर आरोप
हाथरसकांड में पीएफआई पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। संस्था पर दंगा भड़काकर राज्य के कई इलाकों में अशांति फैलाने की साजिश रचने के भी आरोप लगाए गए थे। इस मामले में रउफ शरीफ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शरीफ को 12 दिसंबर 2020 को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह देश छोड़ने की फिराक में था। मिली जानकाी के अनुसार वह दुबई भागने की फिराक में था। उसे केरल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ेंः गोधरा : …और साबरमती अग्निकांड की यादें ताजा हो गईं!

पहले भी दबोचे गए हैं चार आरोपी
इससे पहले हाथरसकांड में पीपल्स फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सिद्दीकी कप्पन, अतिकुर्रहमान, मसूद अहमद और मोहम्मद आलम शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.